हम एक और वचन को देखने जा रहे है जो मुस्लिम हमेशा इस्तेमाल करते है यह साबित करने
के लिए की यीशु परमेश्वर नही है। तो आइए देखते है उस वचन को:
यूहन्ना 14
28 तुम ने सुना, कि मैं ने तुम से कहा, कि मैं जाता हूं, और तुम्हारे पास फिर आता हूं:यदि तुम मुझ से प्रेम रखते, तो इस बात से आनन्दित होते,कि मैं पिता के पास जाता हूं क्योंकि पिता मुझ से बड़ा है।
तो हमने देखा कि यह है वो वचन जिसको लेकर मुस्लिम कहते है कि देखो यीशु यहाँ कह रहा है पिता परमेश्वर बड़ा है उससे। मतलब साफ है कि यीशु परमेश्वर नही है यीशु छोटा है परमेश्वर बड़ा है। पर क्या सच मे यीशु यह कह रहे है यहाँ? बिल्कुल भी नही यहाँ यीशु अपने और पिता परमेश्वर के बीच तत्व और गुण की तुलना नही कर रहा है बल्कि अपने उस पद की तुलना कर रहा है जो उसे धरती पर मिली थी
( वो छोटा है उस पद में जो उसको इस धरती पर मिली थी)
जब यीशु इस धरती पर आए वो एक सेवक के रूप में आये थे। वो सेवा लेने नही बल्कि सेवा करने आये और बहुतो की छुड़ौती के लिए अपने प्राण देने जैसा वचन कहता है।
मरकुस 10
45 क्योंकि मनुष्य का पुत्र इसलिये नहीं आया, कि उस की सेवा टहल की जाए, पर इसलिये आया, कि आप सेवा टहल करे, और बहुतों की छुड़ौती के लिये अपना प्राण दे॥
और प्रेरित पौलुस ने भी लिखा है:
फिलिप्पीयो 2
5 जैसा मसीह यीशु का स्वभाव था वैसा ही तुम्हारा भी स्वभाव हो।
6 जिस ने परमेश्वर के स्वरूप में होकर भी परमेश्वर के तुल्य होने को अपने वश में रखने की वस्तु न समझा।
7 वरन अपने आप को ऐसा शून्य कर दिया, और दास का स्वरूप धारण किया, और मनुष्य की समानता में हो गया।
8 और मनुष्य के रूप में प्रगट होकर अपने आप को दीन किया, और यहां तक आज्ञाकारी रहा, कि मृत्यु, हां, क्रूस की मृत्यु भी सह ली।
और पौलुस आगे बताते है वो अब ऊँचा भी उठाया गया है:
फिलिप्पीयो 2
9 इस कारण परमेश्वर ने उस को अति महान भी किया, और उस को वह नाम दिया जो सब नामों में श्रेष्ठ है।
10 कि जो स्वर्ग में और पृथ्वी पर और जो पृथ्वी के नीचे है; वे सब यीशु के नाम पर घुटना टेकें।
11 और परमेश्वर पिता की महिमा के लिये हर एक जीभ अंगीकार कर ले कि यीशु मसीह ही प्रभु है॥
(निष्कर्ष: यीशु यहाँ पर जब कहते है कि पिता मुझसे बड़े है वो यहाँ अपने आज्ञाकारिता और दीनता और सेवक का रूप जो उसने लिया है इस धरती पर उसको दिखा रहे है। यहाँ उस पद की तुलना है न कि उसके तत्व और गुण की।)
GOD BLESS YOU
Abhishek Vical
0 Comments