क्यों परमेश्वर Rapist को रोकता नही क्यों परमेश्वर Rapist को ख़तम नही कर देता ?
सबसे जरुरी बात जो है हमें यह जानना जरुरी है की परमेश्वर पवित्र है वह पाप से घृणा करता है नफरत करता है
भजन सहिंता 5
4 क्योंकि तू ऐसा ईश्वर नहीं जो दुष्टता से प्रसन्न हो; बुराई तेरे साथ नहीं रह सकती।
वो चाहे Rapist हो या हत्यारा हो या एक झूठ बोलने वाला हो या चोरी करने वाला हो या माता पिता की आज्ञा तोड़ने वाला उद्दंड हो. परमेश्वर हर तरह के पाप से नफरत करता है. और हम अगर यह कहते है की परमेश्वर नही है क्योंकि वह Rapist को नही ख़तम करता तो हमको यह भी याद रखना चाहिए की हम भी कोई अच्छे नही हम सब पापी है और ख़तम होने के लायक है.
रोमियों की पत्री 3
10 जैसा लिखा है, कि कोई धर्मी नहीं, एक भी नहीं।
11 कोई समझदार नहीं, कोई परमेश्वर का खोजने वाला नहीं।
12 सब भटक गए हैं, सब के सब निकम्मे बन गए, कोई भलाई करने वाला नहीं, एक भी नहीं।
परमेश्वर ने हमको भी मौका दिया है
यूहन्ना 3:16
16 क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।
और उसी तरह उस Rapist को भी मौका मिला है. हम में से हर एक को Free will स्वइच्छा चुनाव दिया है परमेश्वर ने सही और गलत का चयन करने का अधिकार. और परमेश्वर ने हमको रोबोट नही बनाया था उसने स्वतंत्रता भी दिया है. और हमने अच्छाई की जगह बुराई को ही चुना है हमेसा से. और यह परमेश्वर की दया है की उसने हमको मौका दिया है मन फिराने का लौट आने का. अगर वह नही देता मौका और तुरंत सजा देता तो इस दुनिया में कोई नही बचता कोई भी नही.
परमेश्वर ने हमको मौका दिया है उसने अपना पुत्र दे दिया और वह हमारे गुनाहो की सजा खुद पर लेकर क्रूस पर मरा और तीसरे दिन जी उठा. हमको मौका मिला है की हम अपने पापों से मन फिराकर लौट आये परमेस्वर को धन्यवाद करे जो उसने हमारे लिए किया है. यीशु के बलिदान पर विश्वास करे और उसके पीछे चले. क्योंकि जो कोई उसपर विस्वास करेगा वह नाश न होगा पर अनंत जीवन पायेगा. पर जिन्होंने इस मौका का इंकार किया है वह परमेश्वर का भयानक क्रोध देखेंगे क्योंकि यीशु दुबारा आएगा और हर एक का न्याय करेगा.
प्रकाशितवाक्य 22
12 देख, मैं शीघ्र आने वाला हूं; और हर एक के काम के अनुसार बदला देने के लिये प्रतिफल मेरे पास है।
और यह नामुमकिन है की हम अपने भले काम के द्वारा धर्मी बन सके हम धर्मी केवल यीशु के बलिदान के द्वारा ठहर सकते है जो यीशु ने जो किया उसके द्वारा हम धर्मी ठहर सकते है.
इफिसियों की पत्री 2
8 क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है।
**************************************
Abhishek Vical
0 Comments