बाइबिल में जो बच्चा माँ बाप को श्राप दे उसको मार डालो

 



बाइबिल में आदेश जो बच्चा माँ बाप को श्राप दे उस बच्चे को मार डाला जाए !

लैव्यवस्था - अध्याय 20

9 कोई क्यों न हो जो अपने पिता वा माता को शाप दे वह निश्चय मार डाला जाए; उसने अपने पिता वा माता को शाप दिया है, इस कारण उसका खून उसी के सिर पर पड़ेगा।


यह कैसी आज्ञा है कि अगर बच्चा माँ बाप को शाप दे तो उसको मार डाला जाए इतना क्रूरता है बाइबिल में।


Response : यह कोई छोटा बच्चा नही है बल्कि एक स्याना बेटा है। इसके विषय मे व्यवस्थविवरण में विस्तार से बताया गया है।


व्यवस्थाविवरण - अध्याय 21

18 यदि किसी के हठीला और दंगैत बेटा हो, जो अपने माता-पिता की बात न माने, किन्तु ताड़ना देने पर भी उनकी न सुने,

19 तो उसके माता-पिता उसे पकड़कर अपने नगर से बाहर फाटक के निकट नगर के सियानों के पास ले जाएं,

20 और वे नगर के सियानों से कहें, कि हमारा यह बेटा हठीला और दंगैत है, यह हमारी नहीं सुनता; यह उड़ाऊ और पियक्कड़ है।

21 तब उस नगर के सब पुरूष उसको पत्थरवाह करके मार डाले, यों तू अपने मध्य में से ऐसी बुराई को दूर करना, तब सारे इस्राएली सुनकर भय खाएंगे।


यह बेटा कोई छोटा बच्चा नही था यह एक स्याना था जो पियक्कड़ दंगा करने वाला और जुवारी था पैसा उड़ाने वाला अपने माग पिता को परेशान करने वाला बुरा बर्ताव करने वाला। ऐसे को Capital Punishment मिलता था जो कि मृत्यु था। और परमेश्वर सच्चा न्यायकर्ता है वही राजा था इस्राएल के ऊपर।

**************************************

Abhishek Vical

बल मजो बच्चा माँ बाप को श्रा

प दे

 मेंजो बच्चा माँ बाप को श्राप देबाइबिल में आदेश जो 

Post a Comment

1 Comments