कई बार ऐसा सवाल आता है की क्या यीशु को पिता कह सकते है?
अब यहाँ हमको जवाब देने में हड़बड़ी नही करना है. क्योंकि यह सवाल गंभीर है और बहुत ध्यान से जवाब देना जरुरी है.
और पूछने वाला Modalism मानने वाला हो सकता है जो यीशु को ही पिता पुत्र पवित्र आत्मा मानता है जो की एक झूठी शिक्षा है कल्ट की शिक्षा hai. और या फिर वह त्रिएकता को भी मानने वाला हो सकता है और जिज्ञासा के कारन पूछने वाला हो.
सबसे पहली बात यीशु को पिता किस भावना में कह रहे है यह जरुरी है. क्या वह येशु को पिता कह कर यह कहना चाहते है की यीशु जो पुत्र है वही पिता है. मतलब की पिता ही पुत्र बन गया इसलिए पुत्र को पिता कहते है.
अगर यह विश्वास रखकर मानते है तो यह बिलकुल गलत है झूठी शिक्षा है.
क्योंकी पिता अलग व्यक्ति है पुत्र अलग vyakti है. पिता ने पुत्र को भेजा था. न की पिता पुत्र बन गया था.
John 20
21 यीशु ने फिर उन से कहा, तुम्हें शान्ति मिले; जैसे पिता ने मुझे भेजा है, वैसे ही मैं भी तुम्हें भेजता हूं।
पर अगर यीशु को पिता कह रहे है इस भावना में की वह परमेश्वर है त्रिएक का हिस्सा है और त्रिएक के पिता पुत्र पवित्र आत्मा रखवाले सृष्टिकर्ता है पिता है हमारे.
तब यह गलत नही है.
त्रिएक के सभी व्यक्ति को पिता कहा गया है इस भावना में. और हाँ इस भावना में कह सकते है.
यशायाह 9
6 क्योंकि हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया है; और प्रभुता उसके कांधे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत, युक्ति करने वाला, पराक्रमी परमेश्वर, अनन्तकाल का पिता, और शान्ति का राजकुमार रखा जाएगा।
( अनन्तकाल का पिता )
व्यवस्थाविवरण 32
6 हे मूढ़ और निर्बुद्धि लोगों, क्या तुम यहोवा को यह बदला देते हो? क्या वह तेरा पिता नहीं है, जिसने तुम को मोल लिया है? उसने तुम को बनाया और स्थिर भी किया है॥
यशायाह 63
16 निश्चय तू हमारा पिता है, यद्यपि इब्राहीम हमें नहीं पहिचानता, और इस्राएल हमें ग्रहण नहीं करता; तौभी, हे यहोवा, तू हमारा पिता और हमारा छुड़ाने वाला है; प्राचीनकाल से यही तेरा नाम है।
यशायाह 64
8 तौभी, हे यहोवा, तू हमार पिता है; देख, हम तो मिट्टी है, और तू हमारा कुम्हार है; हम सब के सब तेरे हाथ के काम हैं।
मालाकी 2
10 क्या हम सभों का एक ही पिता नहीं? क्या एक ही परमेश्वर ने हम को उत्पन्न नहीं किया? हम क्यों एक दूसरे का विश्वासघात कर के अपने पूर्वजों की वाचा को तोड़ देते हैं?
यहाँ वयवस्था विवरण, यशायाह और मालाकी में पिता त्रिएक के सभी व्यक्ति को कहा गया है.
*************************************
Abhishek Vical
0 Comments