जो अल्लाह के लिए मस्जिद बनाएगा अल्लाह उसके लिए जन्नत में घर बनाएगा | STAND for SATYA

 



जो अल्लाह के लिए मस्जिद बनाएगा अल्लाह उसके लिए जन्नत में घर बनाएगा


बिलकुल और यह कहने वाले मुस्लिम्स के चहेते ज़ाकिर नाईक है. और उन्होंने हदीथ के शब्दों से इसको साबित किया है की यह सही बात है. की अगर आप अल्लाह के लिए मस्जिद बनाएंगे तब आपको ऑटोमैटिक ज़न्नत में घर मिल जायेगा.


मतलब की जन्नत में जाने का घर जाने का सबसे आसान तरीका है यह जो आप अपने अच्छे काम के द्वारा खुद से पा सकते बस मस्जिद बनाने का अच्छा काम कीजिये आपका घर मिल गया. अगर आप नही करते है तब आपको घर नही मिलेगा. अल्लाह आपको यूँही घर नही बनाकर देगा जन्नत में. 


Sahih muslim 

Book 4, Hadith 1085


Mahmud b. Labid reported:

When 'Uthman b. 'Affan intended to build the mosque (of the Prophet) the people did not approve of it. They liked that it should be kept in the same state. Thereupon he said: I heard the Messenger of Allah (ﷺ) say: He who built a mosque for Allah, Allah would build a house for him like it in Paradise.


महमूद बी. लैबिड ने बताया: जब 'उथमान बी. अफ्फान का इरादा (पैगंबर की) मस्जिद बनाने का था, लोगों को यह मंजूर नहीं था। उन्हें अच्छा लगा कि इसे उसी अवस्था में रखा जाए। इसके बाद उन्होंने कहा: मैंने अल्लाह के रसूल (ﷺ) को यह कहते सुना: जिसने अल्लाह के लिए मस्जिद बनाई, अल्लाह उसके लिए स्वर्ग में उसके जैसा घर बनाएगा।


अल्लाह को घर की जरुरत होती है पर बाइबिल के परमेश्वर को घर की जरुरत नही है की आप घर उसके लिए बनाओगे तब आपको स्वर्ग में रहने का जगह मिलेगा. 

बाइबिल का परमेस्वर मनुष्य के हाथ के बनाये हुए मंदिर में नही रहता है.


प्रेरितो के काम 17


24 जिस परमेश्वर ने पृथ्वी और उस की सब वस्तुओं को बनाया, वह स्वर्ग और पृथ्वी का स्वामी होकर हाथ के बनाए हुए मन्दिरों में नहीं रहता।

25 न किसी वस्तु का प्रयोजन रखकर मनुष्यों के हाथों की सेवा लेता है, क्योंकि वह तो आप ही सब को जीवन और स्वास और सब कुछ देता है।


 यशायाह 66

1 यहोवा यों कहता है, आकाश मेरा सिंहासन और पृथ्वी मेरे चरणों की चौकी है; तुम मेरे लिये कैसा भवन बनाओगे, और मेरे विश्राम का कौन सा स्थान होगा?

और यीशु कहते  है  मेरे पिता के घर में रहने के बहुत से स्थान है अगर नही होता तोह मैं कह देता पर मैं जगह तैयार करने जा रहा हूँ और अगर मैं जाकर तुम्हारे लिए जगह तैयार करूँगा तो तुम्हे लेने भी आऊंगा की जहाँ मैं रहूँ वह  तुम भी रहो 


यूहन्ना 14

1 तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम परमेश्वर पर विश्वास रखते हो मुझ पर भी विश्वास रखो।

2 मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान हैं, यदि न होते, तो मैं तुम से कह देता क्योंकि मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूं।

3 और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूं, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहां ले जाऊंगा, कि जहां मैं रहूं वहां तुम भी रहो।


यहाँ आप देख सकते है अंतर एक जगह जहाँ आपको करने  कहा जा रहा है की आप अल्लाह के लिए घर बनाओगे तभी जन्नत में मिलेगा घर नही तो नही मिलेगा. वही बाइबिल  में सच्चा परमेश्वर का गुण को देखते है की उसको घर की जरुरत नही है की पूरी सृष्टि तो उसी का है. और यीशु खुद घर तैयार करते है उनके लिए जो उनपर विश्वास करता है. हम उसको अपने काम से हासिल नही कर सकते है यह उसका प्रेम है हम पर अनुग्रह दया हुआ है और उसने हमको दिया है.


यहाँ आप नीचे वीडियो देख सकते है 




Abhishek Vical 

*********************************

References

Sunnah.com

Wordproject.com



Post a Comment

0 Comments