मुस्लिम : यीशु परमेश्वर का पुत्र नही है क्योंकि सुसमाचार
में मरकुस के जो पहला सुसमाचार है उसमे परमेश्वर का पुत्र शब्द नही है.
मरकुस 1:1 में जो परमेश्वर का पुत्र है वह ब्रैकेट में है, जिसका अर्थ है यह बाद में जोड़ा गया है जो की पुराने यूनानी हस्तलिपियों में नही पाया जाते है
और मरकुस 3:11 में जो दुष्टात्माओ ने यीशु को परमेश्वर का पुत्र कहा उसको सीरियस नहीं ले सकते है क्योंकि दुष्टात्मा भरमाती है इसलिए उनकी बात का कोई भरोसा नही न विश्वास किया जा सकता है.
इसलिए साफ़ है यीशु परमेश्वर का पुत्र नही है वह बाद के सुसमाचार मत्ती लुका यूहन्ना में जान बूझकर डाला गया है.
मेरा जवाब : हाँ यह सच है की मरकुस 1:1 में परमेश्वर का पुत्र शब्द ब्रैकेट में है वह बाद में जोड़ा गया है जो की नयी नियम के स्कॉलर डेनियल वाल्लेस ने भी बताया है उनके NET बाइबिल वर्शन में
पर क्या इससे यीशु परमेश्वर का पुत्र नही है? वह बिलकुल है. अगर हम दुष्टात्मा के बात को छोड़ भी देते है तब भी एक महत्वपूर्ण बयाँ है मरकुस के सुसमाचार में जो साबित करता है यीशु परमेश्वर का पुत्र है.
मरकुस 9
2 छ: दिन के बाद यीशु ने पतरस और याकूब और यूहन्ना को साथ लिया, और एकान्त में किसी ऊंचे पहाड़ पर ले गया; और उन के साम्हने उसका रूप बदल गया।
3 और उसका वस्त्र ऐसा चमकने लगा और यहां तक अति उज्ज़वल हुआ, कि पृथ्वी पर कोई धोबी भी वैसा उज्ज़वल नहीं कर सकता।
4 और उन्हें मूसा के साथ एलिय्याह दिखाई दिया; और वे यीशु के साथ बातें करते थे।
5 इस पर पतरस ने यीशु से कहा; हे रब्बी, हमारा यहां रहना अच्छा है: इसलिये हम तीन मण्डप बनाएं; एक तेरे लिये, एक मूसा के लिये, और एक एलिय्याह के लिये।
6 क्योंकि वह न जानता था, कि क्या उत्तर दे; इसलिये कि वे बहुत डर गए थे।
7 तब एक बादल ने उन्हें छा लिया, और उस बादल में से यह शब्द निकला, कि यह मेरा प्रिय पुत्र है; उस की सुनो।
तो हमने यहाँ देखा की खुद पिता परमेश्वर कहते है यह मेरा प्रिय पुत्र है इसकी सुनो.
यीशु परमेश्वर का पुत्र है मरकुस के सुसमाचार में भी. इसलिए मरकुस 1:1 में ब्रैकेट में परमेश्वर का पुत्र जोड़ा गया है जो की गलत नही है सही है क्योंकि यीशु परमेश्वर का पुत्र है. गलत तब होता अगर यीशु परमेश्वर का पुत्र नही होता.
Abhishek Vical
*********************************************
References :
Wordproject.com
netbible.org
1 Comments
Nice Article.
ReplyDelete